Navratri from Thursday.. Follow these rules while fasting, don't make mistake even by mistake

नवरात्रि गुरुवार से.. व्रत करते हुए इन नियमों का करें पालन, भूल से भी न हो गलती

Navratri from Thursday.. Follow these rules while fasting, don't make mistake even by mistake

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: October 6, 2021 2:02 pm IST

रायपुर। देशभर में गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। अधिकांश राज्‍यों में नवरात्रि का उत्‍सव मनाया जाता है। इस दौरान बड़ी तादाद में लोग व्रत रखते हैं, घट स्‍थापना करते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण उन्‍हें व्रत का पूरा फल नहीं मिलता है या उनकी मनोकामनाएं पूरी नहीं होती हैं।

पढ़ें- क्रूज ड्रग्स पार्टी, नुपूर ने किसके कहने पर सैनेटरी पैड्स में छिपाया था ड्रग्स, क्या थी अगली तैयारी.. देखिए

पहले दिन विधि-विधान से घट स्‍थापना करें
– नवरात्रि के दौरान रोज सुबह जल्‍दी स्‍नान करके साफ कपड़े पहनें और फिर पूजा स्‍थल की भी सफाई करें. इसके बाद रोज नियमानुसार पूजा करें.
– सुबह के अलावा शाम को भी घी का दीपक लगाकर आरती करें.
– यदि अखंड ज्‍योति प्रज्‍वलित की है तो उसके 9 दिन तक चौबीसों घंटे प्रज्‍वलित रखने का उचित इंतजाम करें. आखिरी दिन पूजा के बाद उसे बुझाएं नहीं बल्कि अपने आप ठंडी होने दें.

पढ़ें- 7th Pay Commission,सरकारी कर्मचारियों की दिवाली से पहले बढ़ सकती है सैलरी, 31% हो सकता है DA.. देखिए क्या है नया अपडेट 

दिन में जब भी समय मिले, रोजाना दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और मंत्र जाप करें.
– व्रत में फलाहार करें. गलती से भी तामसिक चीजें न खाएं.
– मां दुर्गा उन्‍हीं लोगों पर कृपा करती हैं, जिनका मन भी शुद्ध हो. लिहाजा व्रत के दौरान ना तो गुस्‍सा करें और ना ही किसी को अपशब्‍द कहें.
– इस दौरान बाल-नाखून न काटें.

पढ़ें- सरकारी कर्मचारी दें ध्यान, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए GPF ब्याज दरों का ऐलान.. जानिए कितना होगा फायदा 

व्रत कर रहे हैं तो ये जरूरी नियम जान लें और व्रत के दौरान इनका पालन करें।

व्रत करने का मतलब केवल भोजन न करना या अनाज ग्रहण करना नहीं है, बल्कि इससे मतलब मन को भी साफ रखने से है।

पढ़ें- ये SMS या ईमेल आपको भी आया है तो हो जाएं अलर्ट, नहीं तो डूब सकते हैं आपके सारे पैसे.. PIB ने किया सावधान 

व्रत के दौरान अपना पूरा ध्‍यान भक्ति-भाव में लगाने और नियमानुसार पूजा-पाठ करने से ही व्रत पूरा होता है। लिहाजा इन नियमों का पालन जरूर करें।

 

 

 

 
Flowers