N-DEAR in Education sector
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को शिक्षक पर्व 2021 का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश के तमाम शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित किया।
पढ़ें- केवल मजे के लिए चोरी करता था ऑटोरिक्शा, पेट्रोल खत्म होने के बाद लावारिस छोड़ देता था, 7 वाहन जब्त
कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ा. इस दौरान पीएम मोदी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलावों की घोषणा की।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि शिक्षा में असमानता को खत्म करके उसे आधुनिक बनाने में National Digital Educational Architecture यानी, N-DEAR की भी बड़ी भूमिका होने वाली है। N-DEAR सभी academic activities के बीच एक सुपर कनेक्ट का काम करेगा।
पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले नेशनल अवॉर्ड जीतने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया और उन्हें जीत की बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षकों ने इस कठिन समय में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया।
पढ़ें- यौन शोषण रोकथाम नीति को मंजूरी देगा बीसीसीआई.. आखिर क्यों लाई जा रही ये नीति… जानिए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश में शिक्षा के लिए, विद्यार्थियों के भविष्य के लिए शिक्षकों ने जो योगदान दिया है वो अतुलनीय है, सराहनीय है।