रीवा, मध्यप्रदेश। रीवा में 28 मार्च के उर्स कव्वाली में यूपी से आए कव्वाल नवाज शरीफ ने भरे मंच से मोदी, योगी और शाह का नाम लेकर देश के खिलाफ विवादित बातें कहीं हैं। अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
वायरल वीडियो में कव्वाल नवाज शरीफ बोल रहा है कि मोदी जी कहते हैं हम हैं, योगी जी कहते हैं हम हैं, अमित शाह कहते हैं हम हैं… मगर है कौन, कौन है… अगर गरीब नवाज चाह लें न, तो हिंदुस्तान का पता ही नहीं चलेगा कि कहां पर बसा था, कहां पर था… ये वलियों का वो मुकाम है कि अगर नजर फेर लेते हैं तो पूरे शहर वीरान कर देते हैं। जरा हिस्ट्री पढ़ लो तो पता चल जाएगा… मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों ने ने कव्वाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें- देश में कोरोना के 1,225 नए मामले, 28 लोगों ने तोड़ा दम.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14,307 हुई
जानकारी के मुताबिक इस दौरान मनगंवा विधायक पंचूलाल भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। जाहिर है कि इस तरह के बयान आने के बाद लोगों में काफी आक्रोश है और कव्वाल के ऊपर एफआईआर की मांग की जा रही है।
पढ़ें- डॉली जावेद भी बनीं सोशल मीडिया सेंसेशन.. लोगों ने ली चुटकी- क्या उर्फी ही कम थी कि अब बहन भी..
कव्वाल नवाज शरीफ के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना है कि इस भारत भूमि पर देवता भी अपनी मर्जी से जन्म नहीं ले सकते। यह पुण्य भूमि है इसके आदेश के बाद ही देवता यहां जन्म लेते हैं। जिस दिन यहां के लोग चाह लेंगे, कोई नवाज कहां होगा ये पता नहीं चलेगा। वहीं हिन्दू नव वर्ष पर आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया है।