नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिला के विवेक विहार इलाके में शनिवार देर रात एक बेबी केयर सेंटर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दमकल की 16 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के मुताबिक चाइल्ड केयर सेंटर में बच्चे व स्टाफ मौजूद था। (Massive arson in Delhi’s Baby Care Hospital) हादसे के बाद वह यहां वहां भाग कर जान बचाने की कोशिश करने लगे। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी भी राहत कार्य में जुट गए। सूत्रों के मुताबिक देर रात तक 11 बच्चों को रेस्क्यू कर लिया गया। देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा और 2 बजे बाद आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के मुताबिक़ इस आग में झालास्कर अबतक 6 बच्चों की मौत हो चुकी हैं जबकि 11 का रेस्क्यू किया गया हैं। (Massive arson in Delhi’s Baby Care Hospital) इनमें से एक वेंटिलेंटर पर हैं जबकि अन्य पांच को अलग-अलग असपताल में दाखिल कराया गया हैं।
#UPDATE दिल्ली: 12 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से 6 की मृत्यु हो गई है, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं: दिल्ली अग्निशमन सेवा
विवेक विहार स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में कल देर रात भीषण आग लग गई थी। https://t.co/ueNkawgvHu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024
PM Modi Visit Kuwait : पीएम मोदी का 2 दिवसीय…
4 hours ago