नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देशभर की महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर बड़ा ऐलान करते हुए बताया हैं कि रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती कर दी गई हैं। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। (LPG Prices Reduced 100 Rs News) इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”
महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 8, 2024
छत्तीसगढ़ में फिलहाल 14 किलोग्राम घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 974 रुपये हैं। पीएम के इस ऐलान से अब नई कीमत 874 रुपये हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही यह ऐलान महिला दिवस पर किया हो लेकिन यह आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं।
CM Vishnu Deo Sai: सीएम साय ने सपत्नीक देखा फिल्म…
14 hours ago