LPG Prices Reduced: 100 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम.. PM मोदी ने लिखा, 'नारी शक्ति का जीवन आसान और करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा' | LPG Prices Reduced 100 Rs News

LPG Prices Reduced: 100 रुपये कम हुए LPG सिलेंडर के दाम.. PM मोदी ने लिखा, ‘नारी शक्ति का जीवन आसान और करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ कम होगा’

Edited By :   Modified Date:  March 8, 2024 / 10:23 AM IST, Published Date : March 8, 2024/9:30 am IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के मौके पर देशभर की महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं। उन्होंने ट्विटर (अब एक्स) पर बड़ा ऐलान करते हुए बताया हैं कि रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कटौती कर दी गई हैं। उन्होंने अपने एक्स पर लिखा “महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। (LPG Prices Reduced 100 Rs News) इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।”

छत्तीसगढ़ में फिलहाल 14 किलोग्राम घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 974 रुपये हैं। पीएम के इस ऐलान से अब नई कीमत 874 रुपये हो जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने भले ही यह ऐलान महिला दिवस पर किया हो लेकिन यह आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिहाज से भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा हैं।

यहाँ देखें मौजूदा कीमत

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें