Liberia Tanker Blast Video: पलटे टैंकर में तेल लूटने उमड़ी थी भीड़, अचानक हुआ ब्लास्ट.. अबतक 40 लोगों की जलकर मौत | Liberia Tanker Blast Video

Liberia Tanker Blast Video: पलटे टैंकर में तेल लूटने उमड़ी थी भीड़, अचानक हुआ ब्लास्ट.. अबतक 40 लोगों की जलकर मौत

अखबार ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा के मुलबाह हिल समुदाय में गैस ट्रक पलट गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया.

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2023 / 07:12 AM IST
,
Published Date: December 29, 2023 7:12 am IST

मोनरोविय: उत्तर-मध्य लाइबेरिया के बोंग काउंटी में एक ईंधन टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विस्फोट से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 83 घायल हो गए। लाइबेरिया के अखबार फ्रंटपेज अफ्रीका ने देश के उप स्वास्थ्य मंत्री और मुख्य चिकित्सा अधिकारी फ्रांसिस कटेह के हवाले से यह खबर दी है।

Indore Accident News : गुना के बाद अब इंदौर में बड़ा हादसा..! ट्रेन ट्रायल की चपेट में आई 2 बच्चियां, मौके पर हुई मौत, केंद्रीय रेल मंत्री ने दिए जांच के आदेश..

अखबार ने बताया कि मंगलवार को टोटोटा के मुलबाह हिल समुदाय में गैस ट्रक पलट गया और कुछ ही देर बाद विस्फोट हो गया, जिससे लीक हो रहे ईंधन को निकालने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की मौत हो गई और वे घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती मौत का आंकड़ा 15 लोगों का था और 36 लोग घायल हुए थे।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers