Lemon price update जयपुर, राजस्थान। पेट्रोल, डीजल और सीएनजी पर महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। नींबू ने तो आम आदमी के बजट को ही खट्टा कर दिया है। थोक मंडी में नींबू की कीमत 200 से 250 रुपये प्रति किलो है। यही नींबू जब खुदरा मंडी में जाता है, तो इसकी कीमत 300 के पार चली जाती है।
Lemon price update जोधपुर और जयपुर में भाव सबसे ज्यादा 350 से 400 रुपए किलो हैं। चितौड़गढ़ में 240 तो कोटा में 250 रुपए प्रति किलो बिक रहा हैं। जयपुर की ही बात करें तो एक महीने पहले तक नींबू 70 रुपए किलो था। एक महीने में 330 रुपए तक कीमत बढ़ गई।
पढ़ें- मेक इन इंडिया: एलायंस एयर को मिला भारत में बना पहला डोर्नियर 228.. जानिए क्या है इसकी खासियत
बाकी सब्जियों के भी हाल कुछ वही है। दिल्ली की गाजीपुर मंडी में गोभी जो पिछले हफ्ते तक थोक मंडी में 25 रुपये किलो तक बिक रही थी अब 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है। भिंडी भी थोक में 90 रुपये किलो हो चुकी है। वहीं, शिमला मिर्च 50 से 60 रुपये किलो तक बिक रही है। अदरक 60 रुपये किलो बिक रहा है।
पढ़ें- प्रेग्नेंट डॉग की गोदभराई.. घरवालों ने पूरी की रस्म.. वीडियो वायरल
एक महीने पहले तक 70 रुपए किलो बिकने वाला नींबू 400 रुपए तक पहुंच गया है। यानी पेट्रोल-डीजल से भी 3 गुना महंगा। हाल ये है कि लोग किलो के हिसाब से खरीदने के बजाय पीस के हिसाब से नींबू खरीद रहे हैं।