It will be easy to tolerate hunger with these healthy drinks

Weight loss tips in Hindi: इन हेल्दी ड्रिंक्स से भूख को बर्दाशत करना होगा आसान, इंटरमिटेंट फास्टिंग से घटेगा वजन

Weight loss tips in Hindi: इन हेल्दी ड्रिंक्स से भूख को बर्दाशत करना होगा आसान, इंटरमिटेंट फास्टिंग से घटेगा वजन

Edited By :   Modified Date:  August 31, 2023 / 02:26 PM IST, Published Date : August 31, 2023/2:26 pm IST

Weight loss tips in Hindi: बढ़ते वजन से परेशान लोग वेट को कंट्रोल करने के लिए तरह-तरह के ट्रिक्स को अपनाते हैं। वजन कम करने के लिए भूखे रहते हैं,जिम में दो से तीन घंटे वर्कआउट करते हैं। डाइटिंग करते हैं, वजन कम करने के लिए लोग बेरिएट्रिक सर्जरी तक का सहारा लेते हैं। लेकिन बावजूद इसके वजन कम नहीं होता है। आजकल वजन कम करने के लिए इंटरमिटेंट फास्टिंग का चलन ज़ोरों पर है। एनुअल रिव्यू ऑफ न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक साइंटिफिक रिव्यू के मुताबिक जिन लोगों ने इंटरमिटेंट फास्टिंग की उनके वजन में तेजी से कमी देखी गई।

इस फॉस्टिंग के नियमों की बात करें तो इसे करने के लिए 16:8 का तरीका अपनाया जाता है। इस तरीके के मुताबिक 16 घंटे फास्ट किया जाता है जबकि 8 घंटे खाया पिया जाता है। शुरूआत में फॉस्टिंग टाइम कम रखा जाता है, बल्कि बाद में इस टाइम को बढ़ा दिया जाता है। वजन कम करने के लिए इस फॉस्टिंग को लोग करने की शुरूआत तो कर लेते हैं लेकिन लंबे समय तक भूख बर्दाश्त नहीं हो पाते हैं और उनकी वेट लॉस जर्नी अधूरी रह जाती है।

Read More: Video and Audio call on X: एलन मस्क का बड़ा ऐलान! अब X यूजर्स कर सकेंगे ऑडियो और वीडियो कॉल, जानें कैसे? 

इंटरमिटेंट फास्टिंग के दौरान कॉफी से करें भूख कंट्रोल

इस फास्टिंग दौरान आप कॉफी का सेवन कर सकते हैं। ब्लैक कॉफी में कोई कैलोरी नहीं होती, इसलिए उपवास के दौरान आप इस ड्रिंक का सेवन कर सकते हैं। हालांकि फॉस्टिंग के दौरान इस ड्रिंक में चीनी,क्रीम या दूध जैसी कोई भी चीज़ का सेवन करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। एक कप ब्लैक कॉफी में लगभग 3 कैलोरी होती है, साथ ही बहुत कम मात्रा में प्रोटीन, वसा और खनिज होते हैं। अगर आप उपवास के दौरान अपनी कॉफी को स्वादिष्ट बनाना चाहते हैं तो उसमें मीठा करने के लिए दालचीनी जैसे मसाले का सेवन कर सकते हैं। दालचीनी का सेवन वजन को कंट्रोल करने में असरदार साबित होता है।

Read More: MP Assembly Election 2023: भाजपा के 64 उम्मीदवारों का नाम फाइनल, जानिए किस सीट पर कौन होगा उम्मीदवार

लैमन वाटर का करें सेवन

उपवास के दौरान आपको भूख लग रही है हो तो आप नींबू पानी का सेवन कर सकते हैं। नींबू पानी का सेवन करने से वजन को घटाने में आसानी होगी। पानी में नींबू का सेवन एक बेहतरीन ड्रिंक है, क्योंकि इसमें लगभग कोई कैलोरी नहीं होती है और इससे इंसुलिन में वृद्धि नहीं होती है।

उपवास के दौरान ग्रीन टी का करें सेवन

ग्रीन टी में बायोएक्टिव यौगिक शामिल होते हैं जो मेटाबॉलिज्म को बूस्ट कर सकते हैं। इसमें मौजूद कैफीन और ईजीसीजी वसा कोशिकाओं को तोड़ने में मदद करता है। ग्रीन टी का सेवन भूख को शांत करेगा और वजन को कंट्रोल करेगा। एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर ग्रीन टी में प्लांट बेस्ड यौगिक प्रचुर मात्रा में होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें