यरूशलम: इजरायल से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक इजराइल डिफेन्स फ़ोर्स के सैनिकों ने गुरुवार को राहत सामान (खाना) लेने पहुंचे गाजा के लोगों पर अन्धाधुन गोलीबारी कर दिए न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, इस गोलीबारी में करीब 112 फिलिस्तीनी मारे गए जबकि 760 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं।
इजराइली सेना ने कहा- सैनिकों ने भीड़ पर इसलिए फायरिंग की क्योंकि उन्हें लोगों से खतरा महसूस हुआ। एक चश्मदीद ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया- अल नाबुल्सी शहर में राहत सामग्री से भरा एक ट्रक पहुंचा था। लोगों ने इसे घेरना शुरू कर दिया। ट्रक के पास ही इजराइली सेना के टैंक और सैनिक खड़े थे। लोग उनकी तरफ भी बढ़ने लगे। इतने में सैनिकों ने फायरिंग शुरू कर दी। भगदड़ मच गई।
वहीं, सेना ने कहा- सभी लोगों ने जरूरत का सामान लूटना शुरू कर दिया। वो हमारी तरफ बढ़ रहे थे, हमें लगा वो लोग खतरनाक हो सकते हैं इसलिए फायरिंग की।
पार्सल में लाश, देखते ही खड़े हो गए महिला के…
4 hours ago