Interstate Ganja smuggler arrested

Saraipali News: तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 120 किलो मादक पदार्थ किया जब्त

Saraipali News: तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 120 किलो मादक पदार्थ किया जब्त

Edited By :  
Modified Date: August 29, 2023 / 10:40 AM IST
,
Published Date: August 29, 2023 10:30 am IST

भूषण साहू, सरायपाली:

Ganja smuggler arrested साइबर सेल और साकरा थाना पुलिस ने 30 लाख रुपए के अवैध गांजे से भरी एक टाटा सफारी कार को जब्त करते हुए एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गांजे को कार के दरवाजे डिक्की और बोनट के अंदर छुपा कर ले जा रहा था।

Read More: BJP jan ashirwad yatra 2023: पिछली बार जनता ने पत्थर फेंक किया था स्वागत, बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर कांग्रेस ने कसा तंज 

दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी यू.पी. पासिंग टाटा सफारी कार बरगढ, ओडिशा की तरफ से तेज रफ्तार से महासमुन्द छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया, जो एन.एच.53 ग्राम रेहटीखोल के पास पुलिस की टीम को चेकिंग पाईट को देखकर वाहन में सवार व्यक्ति बेरियर को तोड़ कर भाग गया।

Read More: Raksha Bandhan 2023: भाइयों के कलाई पर सजेगी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के हाथों से बनी राखियां, बाजारों में लगातार बढ़ रही है मांग 

पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया और खम्हारपाली आर.टी.ओ. चेक पोस्ट, छुईपाली टोल प्लाजा और महासमुन्द के नेशनल हाईवे से लगे सभी थाना प्रभारीयों को वाहन को रोकने के लिए सूचना दी। जिसके बाद एन.एच.53 गुरूघासी दास चौक सांकरा के पास वाहन को खड़ा कर आरोपी खेतों की ओर भागने लगा जिसे पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा।

Read More: Good news for Government Employees: इस रक्षाबंधन सीएम ने कर्मचारियों को दिया बड़ा गिफ्ट, इस योजना के लिए पात्र होने सरकारी कर्मचारी

Ganja smuggler arrested वहीं नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम पुनीत पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी खसपरी उत्तर प्रदेश का बताया। पुलिस की टीमने संदेह के आधार पर कार की तलाशी ली। वाहन के पीछे सीट,दरवाजे और सामने बोनट से छोटे-बड़े करीब 130 पैकेट में कुल 120 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला। अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 120 किलो गांजा जिसकी कीमत करीब 30 लाख रूपये, टाटा सफारी, 1 मोबाईल, एक हजार रुपए नगद जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(ख) NDPS के तहत थाना सांकरा में कार्रवाई की जा रही है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers