Indo-Pak Border: महज 2 वर्षों के भीतर पूरी तरह सील हो जाएगा पाक-बांग्लादेश से सटा बॉर्डर.. बंद हो जाएगी घुसपैठ | Indo-Pak Border

Indo-Pak Border: महज 2 वर्षों के भीतर पूरी तरह सील हो जाएगा पाक-बांग्लादेश से सटा बॉर्डर.. बंद हो जाएगी घुसपैठ

गृह मंत्री ने दोहराया कि सरकार वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के खिलाफ "आखिरी लड़ाई" के लिए आगे बढ़ रही है और इसके लिए बीएसएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तैयार हैं।

Edited By :  
Modified Date: December 1, 2023 / 09:11 PM IST
,
Published Date: December 1, 2023 9:09 pm IST

हजारीबाग: पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमा से होने वाली घुसपैठ से भारत को जल्द ही राहत मिलने के आसार है। दोनों ही देशों की सीमाओं पर फेंसिंग का काम अब अपने आखिरी चरण पर है। यह काम आने वाले दो सालो के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। यह दावा किया है केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने। वे शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग पहुँच थे। उन्होंने यहाँ बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस के समारोह में शिरकत की। शाह ने इस बाड़े से जुड़े इस काम को पूरा करने में बीएसएफ की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका भी बताई।

UP News: टेंट लगाया, फूल सजाया, रंगोली बनाई .. देखें उत्तराखंड से त्रासदी से बच निकलने वाले मजदूर की वापसी पर कैसा था जश्न

शाह ने जानकारी दी कि फिलहाल दोनों ही देशों के कुल 60 किलोमीटर की सीएम पर फेंसिंग नहीं हो पाई है जबकि एनडीए सरकार के बनने के बाद 9 सालो में करीब 560 किलोमीटर फेंसिंग का काम किया जा चुका है।

कितनी दूरी की सीमा?

बता दे कि भारत अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ कुल 3,323 किलोमीटर की सीमाएं साझा करती है। भारत और पाक के बीच इस सीमा की लम्बाई 2,097 किलोमीटर है। इनमें से 2,064 किमी की फेंसिंग पूरी हो चुकी है जबकि 32 किलोमीटर की बाड़ेबंदी बाकी है। इसी तरह बांग्लादेश के साथ भारत की 3,180 किमी की सीमा है।

अमित शाह ने कहा “बाड़ लगाने से हमारी सीमाएँ सुरक्षित तो होती ही हैं साथ ही इन कठोर सीमावर्ती इलाकों में तैनात (बीएसएफ) जवान दुश्मनों की किसी भी गतिविधि, या नशीले पदार्थों, हथियारों की तस्करी या किसी अन्य अवैध गतिविधि से सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। शाह ने बताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सीमा सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, कहा, “यह आपके (बीएसएफ) के कारण है कि मैं दुश्मन की गतिविधियों की चिंता किए बिना हम अपने घरों में चैन की नींद ले पाते है।” गृह मंत्री ने दोहराया कि सरकार वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) के खिलाफ “आखिरी लड़ाई” के लिए आगे बढ़ रही है और इसके लिए बीएसएफ, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) तैयार हैं।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers