transport aircrafts for air India
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना के लिए 56 ट्रांसपोर्ट विमानों की खरीद को सुरक्षा संबंधी कैबिनेट समिति CCS ने मंजूरी दे दी है। C-295MW विमान 5-10 टन क्षमता का एक परिवहन विमान है जो वायु सेना के पुराने एवरो विमान की जगह लेगा।
पढ़ें- मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को 31 नए माइनिंग ब्लॉक मिले, अब राज्य सरकार नए ब्लॉक की नीलामी कर सकेंगे
समझौते के 48 महीनों के भीतर स्पेन से सोलह विमानों की डिलीवरी की जाएगी। इसके दस वर्षों के भीतर टाटा कंसोर्टियम भारत में 40 विमानों का निर्माण खुद करेगा। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला किया गया।
पढ़ें- शशिकला की 100 करोड़ की संपत्ति जब्त, जयललिता के सीएम रहते खरीदी थीं.. आयकर विभाग की कार्रवाई
यह अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें एक निजी कंपनी भारत में एक सैन्य विमान का निर्माण करेगी। परियोजना में देश भर में फैले कई एमएसएमई विमान के कुछ हिस्सों के निर्माण में शामिल होंगे। योजना के तहत भारत में डिटेल पार्ट्स, सब-असेंबली और एयरो स्ट्रक्चर के प्रमुख कंपोनेंट असेंबलियों का निर्माण किया जाना है।
पढ़ें- महिलाओं को मुफ्त ड्राइविंग की ट्रेनिंग देगा परिवहन विभाग, 60 सीटों से होगी प्रशिक्षण की शुरुआत
इसमें हैंगर, भवन, एप्रन और टैक्सीवे के रूप में विशेष बुनियादी ढांचे का विकास शामिल होगा। सरकार का दावा है कि डिलीवरी के पूरा होने से पहले, भारत में C295MW विमानों के लिए ‘D’ लेवल सर्विसिंग सुविधा स्थापित करने की योजना है।
पढ़ें- अब इन राज्यों के हाइवे पर उतरेंगे फाइटर जेट्स.. जानिए क्या है तैयारी?
ये समझौता मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने का काम करेगा। इसके तहत ही स्वीडिश एयरोस्पेस कंपनी साब ने बेंगलुरु की फर्म एफई-एसआईएल को टी-7ए प्रशिक्षण विमान के लिए इलेक्ट्रिकल प्रणाली बनाने का ठेका दिया है। बोइंग ने साब के साथ साझेदारी में प्रशिक्षण विमान बनाया है।
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
2 hours ago