India News Today 7 March Live Update: Neiphiu Rio sworn in as CM of Nagaland: नागालैंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोहिमा में नागालैंड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। नेफ्यू रियो ने नागालैंड के मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहे। प्रदेश की पहली महिला विधायक सलहौतुओनुओ क्रूस को कैबिनेट मंत्री में भी जगह दी गई है। सीएम के साथ सलहौतुओनुओ क्रूस ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली। इसी के साथ जी काइतो ऐ, जैकब झिमोमी, केजी केन्ये, पी पैवांग कोन्याक, मेत्सुबो जमीर, तेमजेन इम्ना अलोंग, सीएल जॉन, सलहौतुओनुओ क्रूस और पी बशांगमोंगबा चांग सहित नौ विधायकों ने नगालैंड कैबिनेट में मंत्रियों के रूप में शपथ ली।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें