Husband used to beat sister... Brothers took brother-in-law hostage

पति करता था बहन से ऐसी हरकत.. जीजा को घर पर बंद कर भाइयों ने कर दी बेदम पिटाई

पति करता था बहन की पिटाई... जीजा को घर पर बंधक बनाकर भाइयों ने कर दी बेदम पिटाई Husband used to beat sister... Brothers took brother-in-law hostage at home and beat them mercilessly

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 PM IST
,
Published Date: August 7, 2021 4:00 pm IST

भरतपुर, राजस्थान। भरतपुर में बहन की शिकायत पर सालों ने मिलकर जीजा की पिटाई कर दी। दो युवक अपने जीजा के हाथ-पैर बांधकर घर में उसे बेहरमी से पीटते रहे।

पढ़ें- नेता के ऑफिस पर भूत का अटैक.. गार्ड पर किया हमला.. मेयर ने शेयर किया वीडियो

पीड़िता के घरवाले बाहर खड़े होकर इस पिटाई का वीडियो बना उसे छोड़ने की गुहार लगाते रहे। इसके बाद पीड़ित के परिजनों ने इस घटना का वीडियो बनाकर पुलिस में मामला दर्ज करा दिया।

पढ़ें- ‘आया है राजा.. लोगों..रे लोगों..’ पर कॉन्स्टेबल ने किया शानदार डांस.. वीडियो को काफी पसंद कर रहे लोग

पीड़ित की शादी करीब दो साल पहले मडरपुर गांव में हुई थी। लेकिन उसकी पत्नी के साथ किसी न किसी बात पर लड़ाई हो जाती थी।

पढ़ें- ‘कांग्रेस मेरे खून में है, मैं इस विचारधारा को कभी नहीं छोड़ूंगा’.. इस्तीफे की खबर का खंडन कर मंत्री सिंहदेव ने दिया बयान 

आरोप है कि शख्स अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था जिसकी वजह से वो काफी परेशान थी। महिला ने उसके साथ हो रही मारपीट की बात अपने भाइयों को बताई और उन्होंने अपने जीजा के घर जाकर उसकी पिटाई कर दी।

 

 
Flowers