नई दिल्ली। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक और वीडियो वायरल हुआ है, जहां चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की छात्रों की क्लास में टीचर के ‘एक क्वार्टर में कितना’ होता है के सवाल का मजेदार जवाब दिया।
पढ़ें- हां मैंने गर्भपात करवाया.. अफेयर था मेरा.. इस पॉलुलर एक्ट्रेस ने किया सबसे बड़ा खुलासा
वीडियो में EDNOVATE के संस्थापक सीए धवल पुरोहित बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वे पूछते हैं, ‘सबसे पहले तो आप यह समझाइए कि एक क्वार्टर में कितना होता है.’ वे आगे कहते हैं, ‘हेत्विक बेटा बोल एक क्वर्टर में कितना होता है.’ कुछ ही देर बात सीए पुरोहित कहते हैं, ’30 एमएल लिखता है वो, अरे वो क्वारटर नहीं.’ खास बात यह है कि छात्र के जवाब जितना ही टीचर के एक्सप्रेशन भी चर्चा में हैं।
एक यूजर ने धवल सर को एक्सप्रेशन का किंग बताया है। ‘मैंने हमेशा यह माना है कि पढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है बच्चों को सवाल पूछने की अनुमति देना.’
पढ़ें- रोजाना 400 रुपए करें बचत, रिटायर्मेंट के बाद हर माह मिलेंगे 1.80 लाख.. भारत सरकार की योजना.. जानिए
‘कभी कभी छात्रों के पास बहुत बुरे जवाब होते हैं, जैसे एक क्वार्टर में 30 एमएल होता है, लेकिन यह शिक्षक का कर्तव्य है कि उसे ठीक करे. यह 30 एमएल या 180 एमएल नहीं होता. यह तीन महीने होते हैं और हम हमेशा छात्रों को यह पढ़ाते रहेंगे.’
पढ़ें- JRF भर्ती के लिए इंटरव्यू, कितनी होगी सैलरी.. देखिए डिटेल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है। कई य़ूजर्स के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर हेत्विक कौन है।
🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/sJpn9I2jQA
— Avdhoot D (@avdhootd007) October 3, 2021