मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में विधायकों के लिए आवास का निर्माण कराये जाने की घोषणा के एक दिन बाद, मंत्री जितेंद्र अव्हाड ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि विधायकों को ये घर मुफ्त में नहीं दिए जाएंगे।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
आवास विकास मंत्री ने कहा कि संबंधित विधायकों को घरों की कीमत चुकानी होगी, जो प्रति घर 70 लाख रुपये हो सकती है। उन्होंने ट्वीट किया, “विधायकों के लिए बन रहे घरों पर शोर नहीं मचना चाहिए।
मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुफ्त में घर नहीं दिए जाएंगे। संबंधित विधायकों से जमीन की कीमत और निर्माण की लागत जोड़कर (लगभग 70 लाख) वसूली जाएगी।”
पढ़ें- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मिले चीन के विदेश मंत्री.. कई अहम मुद्दों पर चर्चा
अव्हाड ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में कहा था कि जिन विधायकों के पास मुंबई में घर नहीं हैं उनके लिए महाराष्ट्र आवासीय और क्षेत्र विकास प्राधिकरण उच्च आय श्रेणी वाले घर बनाएगा।
पढ़ें- करोड़ों टैक्सपेयर्स को मिला ITR, खाते में आ गए हैं पैसे.. ऐसे करें चेक
शादी में न पिलाए शराब और न बजाए DJ, 21…
1 hour ago