Here petrol increased by Rs 127 per liter, petrol 4 and diesel by Rs 9. Now this government is giving strange arguments

यहां पेट्रोल हुआ 127 रुपए प्रति लीटर, पेट्रोल 4 और डीजल के 9 रु बढ़े दाम.. अब ये सरकार दे रही अजीबोगरीब तर्क

Here petrol increased by Rs 127 per liter, petrol 4 and diesel by Rs 9. Now this government is giving strange arguments

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: October 2, 2021 12:18 pm IST

Petrol price today hindi : इस्लामाबाद। भारत की नहीं, बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 127 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गई है, लेकिन इमरान खान सरकार इस पर चिंता जताने के बजाय जनता को ऐसे अजीबो-गरीब तर्क दे रही है जो उसके गले नहीं उतर रहे हैं।

पढ़ें- घर में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, संदिग्ध हालत में पकड़े गए 4 युवती और 2 युवक, सभी रायपुर के निवासी 

पाकिस्तान वित्त मंत्री शौकत तारिन ने कहा कि पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतें इस क्षेत्र के दूसरे देशों जैसे भारत और बांग्लादेश से कम हैं।

पढ़ें- कांग्रेस विधायकों का दिल्ली दौरा जारी, 4 विधायक हुए रवाना, शाम की फ्लाइट से 5 और MLA जाएंगे

बता दें इमरान सरकार ने एक दिन में पेट्रोल के दामों में 4 रुपए और डीजल की कीमत 9 रुपए के करीब बढ़ा दी है। वहीं, केरोसीन 7 रुपए तक महंगा हुआ है. हाई स्पीड डीजल भी 2 रुपए/लीटर महंगा हो गया।

पढ़ें- अमेरिका में कोरोना से 7 लाख मौत, मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा, बीते 3 माह का आंकड़ा भयावह 

शौकत तारिन ने कहा कि दुनिया में सिर्फ 16 देश हैं, जहां पेट्रोल की कीमतें कम हैं. ये सभी देश तेल उत्पादक हैं. उनका अपना तेल है. हमारे यहां इस क्षेत्र में और दुनिया में सबसे ज्यादा सस्ता तेल है. इससे ज्यादा सस्ता कैसे मिलेगा।

 
Flowers