बैंक के जरुरी काम निपटा लें जल्द.. लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.. अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बंद

बैंक के जरुरी काम निपटा लें जल्द.. लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.. अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बंद

बैंक के जरुरी काम निपटा लें जल्द.. लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक.. अप्रैल माह में 15 दिन रहेंगे बंद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: March 23, 2022 4:03 pm IST

Bank Holidays March 2022 : नई दिल्ली। मार्च के बचे एक सप्ताह में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। क्योकि कर्मचारी संगठनों की हड़ताल है। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने यह जानकारी दी है। बैंक यूनियन की हड़ताल से बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ सकता है, जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें- फजीहत.. पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर 50 हजार रुपए का लगाया जुर्माना

बैंक यूनियन ने 28 और 29 मार्च (सोमवार और मंगलवार) को हड़ताल की घोषणा की है। इससे पहले शनिवार और रविवार को बैंक में छुट्टी रहेगी। इसका मतलब है कि इस महीने चार दिन बैंकों के कामकाज पर असर देखने को मिल सकता है।

पढ़ें- कोरोना महामारी में माता-पिता को गंवा चुके छात्रों को छात्रवृत्ति देगी ये कंपनी.. कोविड संकट छात्रवृत्ति योजना की शुरूआत 

एसबीआई ने भारतीय बैंक संघ के हवाले से बताया कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण और बैंक कानून संशोधन विधेयक-2021 के विरोध में बैंक यूनियन की ओर से 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयज एसोसिएशन, बैंक एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ इंडिया और ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन ने नोटिस देकर देशव्यापी हड़ताल पर जाने का फैसले के बारे में जानकारी दी है।

पढ़ें- देश की पहली लेस्बियन फिल्म तोड़ेगी बोल्डनेस के सारे रिकॉर्ड! लिपलॉक से बेडरूम रोमांस तक.. ट्रेलर ने मचाया बवाल 

अप्रैल में बैंक की कई छुट्टियां पड़ने वाली है। यानी कई दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे मार्च में ही निपटा लें या अप्रैल में छुट्टियों को देखते हुए बैंकिंग संबंधी काम करें। अगले महीने गुड़ी पड़वा, अंबेडकर जयंती और बैसाखी जैसे त्यौहारों के कारण देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई ने अप्रैल 2022 के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है।

पढ़ें- Smartphones बार-बार हो रहा है हैंग? इन सेटिंग्स को बदलें, न की मोबाइल

एसबीआई ने कहा कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और ऑफिस में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। लेकिन यह आशंका है कि हड़ताल से बैंक में कामकाज कुछ हद तक प्रभावित हो सकता है, हम पूरी कोशिश करेंगे कि इससे आम लोगों को सेवाएं मिलने में कोई परेशानी न हो।

 

 
Flowers