हैदराबाद: भारत राष्ट्र समिति के नेता और तेलंगाना राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। जानकारी के मुताबिक़ वह घायल हो गये है जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कीकेसीआर कल अपने फार्महाउस म गिर कर घायल हो थे।
तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख केसीआर को चोट आई है और उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे कल रात एर्रावल्ली स्थित अपने फार्महाउस में गिर गए थे। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: सूत्र
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/bEh896ZO4e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 8, 2023
केसीआर की पार्टी बीआरएस को तेलंगाना में इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। वही प्रचंड सीटों के साथ सत्ता में लौटी कांग्रेस ने राज्य में नए सीएम की नियुक्ति भी कर ली है। तेलंगाना में कांग्रेस नेता अनुमुला रेवंत रेड्डी ने तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। हैदराबाद के एलबी स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी मौजूद रहे। तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने रेड्डी को सीएम पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। साल 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग तेलंगाना के गठन के बाद रेवंत रेड्डी राज्य के दूसरे मुख्यमंत्री हैं।