दुमका: झारखंड के दुमका में विदेशी महिला के साथ हुई दरिंदगी पर जिले के एसपी ने मीडिया से चर्चा की हैं। स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक बलात्कार मामले पर एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया हैं, “…चूंकि पीड़ित स्पेनिश और अंग्रेजी में बात कर रहे थे, हमारी पुलिस टीम समझ नहीं पाई कि वे क्या कह रहे थे लेकिन ऐसा लग रहा था कि वे घायल हो गए थे। दोनों उनमें से उन्हें पास के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने डॉक्टर को बताया कि कुछ लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया है। जांच के दौरान, हमने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया और इस मामले में शामिल बाकी लोगों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया हैं कि इस मामले के लिए दो एसआईटी टीमों का गठन किया गया था। एफएसएल और सीआईडी की टीमें भी रांची से पहुंचीं। पीड़िता को डीएलएसए (जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण) के तहत मुआवजा दिया जाएगा। मुआवजे के रूप में लगभग 5-10 लाख रुपये दिए जाते हैं। हम अधिकतम संभव मुआवजा देने का प्रयास करेंगे।”
#WATCH | Dumka, Jharkhand: On the Spanish woman’s gangrape case, SP Pitamber Singh Kherwar says, “…As the victims were speaking in Spanish and English, our police team could not understand what they were saying but it appeared that they were injured. Both of them were taken to… pic.twitter.com/pfzhDyfvtU
— ANI (@ANI) March 4, 2024
A Spanish(Brazilian) Biker couple traveled across the world to India & halfway across they’re raped in Dumka, Jharkhand⁉️
If rape culture has penetrated tribal dominated areas,it has to be on the back of a divisive narrative that dehumanises all outsiders!pic.twitter.com/bqUoBqAU7Z— Pranav Pratap Singh (@PranavMatraaPPS) March 2, 2024
IND vs AUS Test Live: कंगारू टीम की हालत भारत…
2 hours ago