misbehaved with the patient
अरूण सोनी, बलरामपुर:
misbehaved with the patient: बलरामपुर जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ पर मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने इसका जमकर विरोध करते हुए मुख्य गेट पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। एसडीएम की समझाइस के बाद मामला शांत हुआ है।
बता दें कि ग्राम पंचायत केरवाशिला से परिजन मरीज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे हुए थे और लगभग 5 दिनों से वह वार्ड में एडमिट है। वार्ड में पंखा नहीं चलने और टॉयलेट में पानी नहीं आने की शिकायत उसने वहां मौजूद स्टाफ नर्स एवं डॉक्टर से किया था जिस पर डॉक्टर और स्टाफ नर्स भड़क गए और उन्होंने कुछ देर बाद ही मरीज को अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया। मरीज के परिजन इस बात को समझ नहीं पाए कि डॉक्टर उनके साथ क्या कर रहे हैं और जब वे खाना खा रहे थे तब उन्हें इसकी जानकारी मिली।
misbehaved with the patient: मामले की सूचना मिलने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स के इस कृत्य पर काफी नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और मुख्य गेट पर ही धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय के एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले को किसी तरह शांत कराया। उन्होंने कहा कि उन्हें भी मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार की शिकायत मिली है। इस पूरे मामले में जांच की जाएगी।