Miscreants beat up disabled youth
नरेश मिश्रा, हटा:
Miscreants beat up disabled youth : राजपुरा थाना क्षेत्र के दलपतपुरा के जंगल में दिव्यांग युवक के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। बुधवार सुबह पीड़ित दिव्यांग उदा पिता दल्ला बंजारा निवासी हरदू टोला ने रजपुरा थाना पंहुचकर पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई और चोटे दिखाकर आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
Miscreants beat up disabled youth पीड़ित की शिकायत पर राजपुरा थाना पुलिस ने दो नामजद आरोपी दल्ली बंजारा और हरी प्रसाद सहित दो अन्य कुल चार आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इलाज मुल्हाजे के लिए अस्पताल भेजवाया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी राजीव पुरोहित के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें