Covid-19 restrictions to be lifted in Bihar : पटना, 12 फरवरी (भाषा) बिहार सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है।
पढ़ें- तलाक का अजीबोगरीब मामला.. महिला ने जो कारण बताया जानकर हैरान रह जाएंगे
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को हुई आपदा प्रबंधन समूह की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 संबंधी नये दिशा-निर्देश 14 फरवरी से लागू होंगे।
बाद में, राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया कि जिन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है, उनमें शादियों और अंतिम संस्कार में अधिकतम 200 लोगों की उपस्थिति का नियम भी शामिल है।
पढ़ें- यूपी चुनाव: दूसरे चरण के लिए खड़े उम्मीदवारों में से 12 अशिक्षित, 114 प्रत्याशी आठवीं कक्षा तक पढ़े
इसके अलावा स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 दिशा-निर्देशों के तहत मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियम का पालन करना अनिवार्य रहेगा।