Couple's love scene on a moving bike is going viral, police are now looking for both

चलती बाइक पर कपल का लव सीन हो रहा वायरल, पुलिस अब दोनों की तलाश में जुटी

Couple's love scene on a moving bike is going viral, police are now looking for both

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:09 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:09 pm IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सोशल मीडिया पर बाइक सवार युवक और युवती का वीडियो वायरल होने की घटना को पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है। यह वीडियो भोपाल की मशहूर वीआईपी रोड का है।

पढ़ें- किसानों को तोहफा, गेहूं का MSP बढ़कर 2015रु/क्विंटल, केंद्र सरकार ने इन 6 रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाया

पुलिस अब वीआईपी रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज निकाल रही है जिससे बाइक का नंबर ट्रेस हो जाए और युवक-युवती की पहचान हो जाए’।

पढ़ें- एकीकृत किसान पोर्टल लॉन्च, न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सहित इन योजनाओं का लाभ लेने कराना होगा पंजीयन

वीडियो में एक लड़की बाइक की टंकी पर बैठी है और उसका मुंह बाइक चला रहे युवक की तरफ है। युवक भी सामने बैठी लड़की को गले लगाकर बाइक चला रहा है। जब दोनों वीआईपी रोड पर चल रही एक कार के नज़दीक पहुंचे तो कार सवार शख्स ने उनका वीडियो बना लिया।

पढ़ें- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, अब हो रही है ये चर्चा

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक-युवती का चलती बाइक पर लव सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अब पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

 

 

 

 

 
Flowers