केरल। राज्य से रोजाना आ रहे 30 हजार से ज्यादा मामले तीसरी लहर की आशंकाओं को बढ़ा दिया है। महज 5 दिन में केरल के अंदर कोरोना के करीब डेढ़ लाख केस आ चुके हैं।
पढ़ें- स्कूल के बाद अब खुलेंगे कॉलेज, 15 सितंबर से खोलने की तैयारी
वहीं, देश में भी केरल के आंकड़ों के कारण हर दिन लगातार 45 हजार पार नए मामले आ रहे हैं। स्थिति खराब होते देख अब मुख्यमंत्री पी. विजयन ने अगले हफ्ते से राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।
पढ़ें- भाविनाबेन पटेल फाइनल मुकाबला हारीं, सिल्वर मेडल किया अपने नाम
शनिवार को देश में कोरोना के 45 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए और इनमें से 31 हजार से ज्यादा मामले केरल से थे, जो कि कुल मामलों का करीब 70 फीसदी है। शुक्रवार को जहां राज्य में संक्रमण दर 19।22 फीसदी तक पहुंच गया था वहीं, शनिवार को यह 18।67 फीसदी रहा।
पढ़ें- Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोरोना से केरल में कोहराम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में शनिवार तक 2 लाख से ज्यादा इलाजरत मरीज थे।
पढ़ें- डेंगू का कहर : शहर के इन इलाकों में मिले डेंगू के चार नए मरीज, अब तक 313 संक्रमितों की पुष्टि
देशभर में कोरोना के कुल 3।7 लाख एक्टिव मरीज हैं और अकेले केरल में ही इसके 55 फीसदी मामले हैं। बीते पांच दिनों में केरल में 50 हजार एक्टिव मरीज बढ़ गए हैं और इस दौरान राज्य में एक लाख 49 हजार 814 नए मामले आए हैं।
Mowa Overbridge Raipur Closed: आज से 5 दिनों के लिए…
10 hours ago