नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के दावे की पोल खुलती हुई नजर आ रही हैं। यह दावा सीएम केजरीवाल के 50 दिनों तक तिहार जेल में बंद रहने के दौरान उनके वजन में आई कमी से जुड़ा हुआ हैं। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी लगातार मीडिया के सामने बड़े दावे करते हुए विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाती रही हैं। उन्होंने कहा था कि सीएम केजरीवाल के वजन में 7 किलोग्राम तक की कमी आई है। आतिशी ने भाजपा पर सीएम केजरीवाल के खिलाफ जेल में साजिश रचने और उनके बीमार होने के बावजूद उन्हें दवा उपलब्ध नहीं कराये जाने की बात कही थी। हालाँकि आम आदमी पार्टी के इस दावे की कलई खुलती नजर आ रही हैं।
दरअसल मुख्यमंत्री केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान उनके वजन में होने वाले उतार-चढ़ाव से जुड़ा एक नोट सामने आया हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक केजरीवाल 1 अप्रैल से 9 मई तक जब केजरीवाल जेल में रहे, 1 अप्रैल को 65 किलो वजन था, 29 अप्रैल को 66 किलो वजन हुआ वहीं 9 मई को ये कम होकर 64 किलो हो गया। इस रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान केजरीवाल का वजन सिर्फ 1 किलो ग्राम ही कम हुआ है। जबकि आतिशी ने बार-बार यह दावा किया हैं कि सीएम का वजन एक या दो नहीं बल्कि सीधे सात किलो कम हुआ है।
मैं मोदी जी से पूछना चाहती हूँ कि वो क्यों @ArvindKejriwal जी के Medical Test होने से रोक रहे हैं?
अरविंद केजरीवाल जी का कभी भी कीटोन लेवल इस ख़तरनाक स्तर तक नहीं बढ़ा था, जितना ED की Custody में 51 दिन में बढ़ गया।
आपने ऐसा क्या किया कि उनका वजन एकदम से 7 KG गिर गया।
हमने… pic.twitter.com/o9OTTwAqS2
— AAP (@AamAadmiParty) May 30, 2024