Chris Gayle left IPL in the middle, decided to withdraw from the rest of the matches .. know what is the reason

क्रिस गेल ने बीच में छोड़ा IPL 2021 , बाकी मैचों से हटने का फैसला.. जानिए आखिर क्या है वजह

Chris Gayle left IPL in the middle, decided to withdraw from the rest of the matches .. know what is the reason

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: October 1, 2021 9:25 am IST

नई दिल्ली। क्रिस गेल ने IPL बीच में ही छोड़ दिया है।  पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल अब आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

पढ़ें- आज से ATM, पेंशन, सिलेंडर से लेकर चेकबुक तक होंगे बड़े बदलाव, सीधा आप पर पड़ेगा असर

इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए आईपीएल बबल छोड़ दिया है।  गेल ने आईपीएल के दूसरे चरण में पंजाब के लिए दो मुकाबलों में भाग लिया। अब वह इस महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए खुद को तरोताजा रखना चाहते हैं।

पढ़ें- केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू का डांस वीडियो वायरल.. पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया.. जानिए क्या कहा

गौरतलब है कि गेल ने कैरेबियन प्रीमियर लीग  में भाग लेने के बाद आईपीएल के लिए सीधे दुबई की उड़ान भरी थी।पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

पढ़ें- ओह माय गॉड! इस रियलिटी शो में बिना कपड़ा पहने 21 रातें बिताते हैं कपल

गेल ने पंजाब किंग्स की ओर से जारी बयान में कहा, ‘ मैं पिछले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) बबल, कैरिबियन प्रीमियर लीग  बबल और फिर आईपीएल बबल का हिस्सा रहा हूं. मैं मानसिक रूप से रिचार्ज और तरोताजा करना चाहता हूं.’

 

 

 
Flowers