नई दिल्ली। ओआईसी की बैठक में चीन ने कश्मीर मुद्दा छेड़कर अपनी नापाक मंशा फिर जगजाहिर कर दी है। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि चीन भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने से बचे। ओआईसी की बैठक में पाकिस्तान ने जोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है।
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 31 मार्च से हटाई जाएंगी कोरोना संबंधी सभी पाबंदियां, बस इन नियमों का करना होगा पालन
भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि चीन भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने से बचे। भारत ने कश्मीर के जिक्र को अनावश्यक करार देते हुए चीन की तीखी आलोचना की है।
पढ़ें- करीब 800 रुपए हो गई 400 ग्राम दूध की कीमत.. 500 रुपए/किलो चावल.. यहां महंगाई ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आयोजित इस्लामिक देशों की बैठक इस्लामिक सहयोग संगठन में चीन ने कश्मीर पर टिप्पणी की है जिस पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने चीन की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वो भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचे। बैठक में शामिल चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कश्मीर के मुद्दे पर बोलते हुए कहा, ‘कश्मीर पर आज हमने फिर से कई इस्लामिक दोस्तों की बातों को सुना। इस मुद्दे पर चीन को भी यही उम्मीदें हैं।’
चीनी विदेश मंत्री की इस टिप्पणी पर भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत के बयान को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया है। बयान में कहा गया है, ‘हम उद्घाटन समारोह (ओआईसी बैठक के) में चीनी विदेश मंत्री वांग यी के भाषण में भारत के अनावश्यक संदर्भ की आलोचना करते हैं।’
किसी बयान की आलोचना करते समय किसी विदेश मंत्री का नाम लेना काफी असामान्य माना जाता है। लेकिन इस मामले में भारत की तरफ से चीनी विदेश मंत्री का नाम लेना ये दिखाता है कि भारत इस मामले को लेकर कितनी सख्ती अपना रहा है।
पढ़ें- ‘दूसरे मर्द के साथ संबंध बनाते देख लिया था पति’.. एक्ट्रेस ने अपने निजी जिंदगी पर किए बड़े खुलासे
बयान में आगे कहा गया, ‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर से जुड़े मसले पूर्ण रूप से भारत के आंतरिक मामले हैं। इस पर चीन या दुनिया के किसी अन्य देश को टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। इन देशों को ये देखना चाहिए कि भारत किसी भी देश के आंतरिक मामले में टिप्पणी नहीं करता है।’
Our response to media queries on reference to Union Territory of Jammu & Kashmir made by Chinese Foreign Minister in his speech to Organisation of Islamic Cooperation in Pakistan:https://t.co/0VrVAR9tOT pic.twitter.com/pxvhD9G3Vm
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) March 23, 2022
PAK vs ZIM 1st ODI: बारिश ने कराई पाकिस्तान की…
10 hours ago