Cast Census In Bihar: 'लालू यादव बिहार के लिए कैंसर की तरह'.. भाजपा नेता के निशाने पर आएं राजद नेता तो फिर हुआ तीखा पलटवार | Cast Census In Bihar

Cast Census In Bihar: ‘लालू यादव बिहार के लिए कैंसर की तरह’.. भाजपा नेता के निशाने पर आएं राजद नेता तो फिर हुआ तीखा पलटवार

Cast Census In Bihar 'लालू यादव बिहार के लिए कैंसर की तरह'.. भाजपा नेता के निशाने पर आएं राजद नेता तो फिर हुआ तीखा पलटवार

Edited By :   Modified Date:  October 10, 2023 / 04:02 PM IST, Published Date : October 10, 2023/4:01 pm IST

पटना: बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के साथ ही इसको लेकर विवाद गहरा गया है। नीतीश तेजस्वी की सरकार द्वारा बिहार में जातियों की संख्या सार्वजनिक किए जाने के बाद जिन जातियों की संख्या अधिक है वे कम संख्या वाले जाति के लोगों पर हावी होने की कोशिश करने लगे हैं। इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर हो रहे विरोध पर कहा कि कैंसर का इलाज सिरदर्द की दवा से नहीं हो सकती है। अब बीजेपी ने लालू के इस बयान का जवाब दिया है।

Rahul Gandhi in shahdol: ब्यौहारी में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित, RSS-बीजेपी पर जमकर किया पलटवार, कही ये बात 

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। सम्राट ने कहा है कि लालू खुद बिहार के लिए कैंसर हैं। बिहार में अगर अराजकता की स्थिति बनाने वाला अगर कोई नेता रहा तो वह लालू प्रसाद हैं। लालू ने ही बिहार में जातीय उन्माद फैलाकर, ये जो कैंसर की बात कर रहे हैं सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद ने ही यह स्थिति उत्पन्न की है। लालू प्रसाद ही बिहार की राजनीति के कैंसर हैं। लालू प्रसाद को तो अब पूजा पाठ में लगना चाहिए। नीतीश कुमार की कृपा से लालू सजायाफ्ता हैं, अब तो भगवान की शरण में चले जाएं। बिहार की राजनीति को बर्बाद करने वाला अगर कोई नेता बिहार में पैदा लिया तो उसना नाम लालू प्रसाद है।

Flipkart new offer: फ्लिपकार्ट लेकर आया धमाकेदार ऑफर, फ्री मिलेगा फोन रिचार्ज..! साथ ही मिलेंगे ये शानदार बेनिफिट्स

राजद ने किया पलटवार

लालू यादव को कैंसर बनाते जाने वाले बयान पर राजद आगबबूला हो गई है। राजद के नेता सीधे तौर पर सम्राट चौधरी और बिहार भाजपा के विरोध में उतर आएं है। कई नेताओं ने चौधरी के बयान को पूरे बिहार का अपमान बताया है। वही इस पर लालू यादव के बेटे और बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि वे मेरे पिता को निशाना बना रहे हैं। वे (सम्राट चौधरी) दीमक की तरह हैं, और वे धीरे-धीरे भाजपा को खोखला कर रहे हैं।”

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें