भोपाल। voter list camp in Bhopal city वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने, काटने समेत अन्य कामों के लिए इस महीने यानी नवंबर में शिविर लगेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर वोटर लिस्ट में पात्र मतदाताओं के नाम जोडऩे के लिए अलग-अलग तारीखों में 4 दिन शिविर लगेगा। जहां पर पात्र मतदाताओं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मास्क पहनना जरुरी! बंद रहेंगे स्कूल, घर से काम करेंगे 50% कर्मचारी और… स्वास्थ्य मंत्री ने दिए ये निर्देश
voter list camp in Bhopal city : बता दें कि शिविर मतदान केंद्रों पर लगेंगे। वहीं तय तारीखों के अनुसार 9 नवंबर को 17 वर्ष के हो रहे युवा वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वा सकेंगे। इनमें 12,13,19 और 20 नवंबर को शिविर लगेगा। 8 दिसंबर तक नाम जोड़ने, हटाने, त्रुटि सुधार के लिए मतदाता आवेदन कर सकेंगे। वहीं 26 दिसंबर तक आवेदनों का निराकरण होगा। इसके बाद 5 जनवरी 2023 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।