Brother-in-law was behaving like this with his wife

Gwalior News: पत्नी के साथ ऐसी हरकत कर रहा था जीजा, विरोध करने पर साले को जीजा ने मारी गोली

Gwalior News: पत्नी के साथ ऐसी हरकत कर रहा था जीजा, विरोध करने पर साले को जीजा ने मारी गोली Brother-in-law was behaving like this with his wife

Edited By :  
Modified Date: September 6, 2023 / 06:16 PM IST
,
Published Date: September 6, 2023 6:10 am IST

महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:

brother in law shot brother in law vग्वालियर में पत्नी से विवाद कर उसकी मारपीट कर रहे जीजा को रोकने आए साले को जीजा ने कट्टे से गोली मार दी। गोली लगने से वह गंभीररूप से घायल हो गया जिसके बाद  परिजनों के द्वारा पीड़ित को अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के कर्रा गांव की है। साले को गोली मारकर आरोपी जीजा फरार हो गया। वहीं पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

Read More: Reliance Foundation Scholarship: ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी! 5000 छात्रों को स्कॉलरशिप दे रही रिलायंस फ़ाउंडेशन, आवेदन शुरू

दरअसल ग्वालियर के डबरा सिटी थाना कर्रा गांव निवासी नारायण बघेल की बेटी जलदेवी बघेल रक्षाबंधन पर अपने मायके कर्रा आई थी। कुछ दिन बीतने पर पति बीरबल बघेल निवासी शीतलपुर पत्नी को लेने के लिए पहुंचा था। इस दौरान बीरबल का उसकी पत्नी के बीच किसी बात पर झगड़ा हो गया और बीरबल ने पत्नी से मारपीट कर दी। जब इस झगड़े का 23 वर्षीय साले जितेन्द्र व ससुर नारायण बघेल ने बीच बचाव कर विरोध किया तो गुस्साए जीजा ने कट्टे से साले जितेन्द्र के सीने पर गोली मार दी और मौका देख भाग निकला।

Read More: Janjgir News: कट्टा अड़ाकर आरोपियों ने व्यापारी से लूट की वारदात को दिया अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

brother in law shot brother in law घायल साले को परिजन इलाज के लिए सिविल अस्पताल डबरा लेकर पहुंचे। जहां प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर जयरोग्य अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन बीच रास्ते में साले जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। वहीं पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला हत्या में तब्दील कर फरार आरोपी जीजा की तलाश शुरू कर दी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers