Bihar me Honor Killing

बार-बार घर छोड़कर भाग जाती थी बेटियां, माँ ने दोनों को उतार दिया मौत के घाट, सोते वक्त दबा दिया मुँह

हैरान कर देने वाला मामला बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना के भकुरहर गांव का हैं।

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2023 / 04:09 PM IST
,
Published Date: April 15, 2023 4:09 pm IST

Bihar me Honor Killing: वैशाली : बिहार राज्य में एक कलयुगी माँ की कातिलाना करतूत ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी हैं। हत्यारिन माँ न अपनी दो बिटिया की हत्या कर दी हैं। बेटियां जब सो रही थी तब उसने दोनों का मुँह दबा दिया जिससे उनकी मौत हो गई। बेटियों की साँसे उखड़ने के बाद अब कातिल माँ का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वह खुद ही कबूल कर रही हैं की उसने ही दोनों का क़त्ल किया हैं। हैरान कर देने वाला मामला बिहार के वैशाली जिले में सराय थाना के भकुरहर गांव का हैं।

Jio Cinema में फ्री IPL देखने वालो को तगड़ा झटका, नहीं देख पाएंगे मुफ्त में वीडियों, लगेगा चार्ज

बेंगलुरु के एक मकान में इस हालत में मिला सरगुजा का युवक, देखकर पुलिस भी रह गई दंग

Bihar me Honor Killing: कातिल माँ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि मृत बेटियों के पिता इस वारदात एक बाद से फरार हैं। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई हैं। पूछताछ में यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। आरोपी माँ ने बताया की उसकी बड़ी बेटी रौशनी कुमारी (14) और तन्नू कुमारी (09) अक्सर घर से फरार हो जाती थी। जिससे परेशान होकर उसने दोनों की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया हैं। आरोपी माँ से कड़ाई से पूछताछ की जा रही हैं। प्रतहम दृष्टया मामला झूठी शान से जुड़ा हुआ हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 
Flowers