J&K Biggest action:

पत्थरबाजों पर सबसे बड़ा एक्शन, नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी..पासपोर्ट वेरिफिकेशन भी नहीं होगा.. आदेश जारी

सबसे बड़ा एक्शन, पत्थरबाजों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी.. पासपोर्ट वेरिफिकेशन भी नहीं होगा..आदेश जारी Biggest action, stone pelters will not get government job.. Passport verification will also not happen.. order issued

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: August 1, 2021 1:43 pm IST

J&K Biggest action: जम्मू-कश्मीर। सरकार ने पत्थरबाजों पर सख्त एक्शन लिया है। घाटी में पत्थरबाजी करने वाले और इन जैसी गतिविधियों में शामिल रहे युवाओं को न तो सरकारी नौकरी मिलेगी और न ही उनके पासपोर्ट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।

पढ़ें- एयरपोर्ट पर 3 रॉकेट दागकर किया हमला..1 रनवे पर गिरा.. इस हवाईअड्डे से सभी उड़ानें रद्द

J&K Biggest action इस संबंध में कश्मीर सीआईडी ने सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर में कहा गया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों को सिक्योरिटी क्लियरेंस न दिया जाए।

पढ़ें- ..फिर ‘लॉक’ हो सकता है देश! तीसरी लहर को निमंत्रण दे रहे रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले.. इन 10 राज्यों में सख्ती के आदेश 

इस सर्कुलर में ये भी कहा गया है कि ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन से भी रिपोर्ट ली जाए।

पढ़ें- पढ़ें- हुक्काबारों में दबिश, देर रात 20 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट्स और कैफे में कार्रवाई से हड़कंप

इसके अलावा सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के पास भी ऐसे लोगों की सीसीटीवी फुटेज, तस्वीरें, वीडियो, ऑडियो और क्वाडकॉप्टर के जरिए ली गईं तस्वीरें रहती हैं, उनकी भी मदद ली जाए।

 

 

 

 
Flowers