नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी ने CSK चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी छोड़ दी है। धोनी की जगह ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है। इससे पहले चेन्नई टीम ने इस बार जडेजा और धोनी समेत 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।
पढ़ें- सौतन बनना चाहती हैं दो सहेलियां, एक ही शख्स से करना चाहती हैं शादी.. सोशल मीडिया पर ढूंढ रहीं शौहर
आपको बता दें कि जडेजा 2012 से चेन्नई टीम के साथ बने हुए हैं। वह सीएसके टीम के तीसरे कप्तान होंगे। आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही महेंद्र सिंह धोनी ही टीम की कमान संभाल रहे थे।
पढ़ें- Vi ने कर दिए कई हजार सिम कार्ड्स ब्लॉक, ये वजह आई सामने
धोनी ने 213 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 130 मैच में जीत दिलाई है। बीच में सुरेश रैना ने भी 6 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम ने सिर्फ 2 ही मैच जीते थे।
पढ़ें- मां ने समझाया ‘गुड टच-बैड टच’, 4 साल बाद 9 साल की बच्ची ने शिक्षक को कराया गिरफ्तार
जडेजा को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपए में रिटेन किया था, जबकि धोनी को इस सीजन के लिए 12 करोड़ रुपए में ही रिटेन किया गया। इससे यह शुरुआत में ही अंदाजा लग गया था कि जडेजा को कप्तान बनाया जा सकता है। उनके अलावा मोईन अली को 8 करोड़ और ऋतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।
📑 Official Statement 📑#WhistlePodu #Yellove 💛🦁 @msdhoni @imjadeja
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2022