Hindi name of beer
रायपुर। क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में बीयर को सेलिब्रेट करने के लिए एक खास दिन है। हर साल अगस्त महीने का पहला शुक्रवार जिसे इंटरनेशनल बीयर डे के रूप में मनाया जाता है।
Hindi name of beer
वर्ष 2007 में इसकी शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई थी। इसे बनाने की कला को सेलिब्रेट करने के लिए। आज यह दिन दुनिया के 6 महाद्वीपों, 50 से ज्यादा देशों में मनाया जाता है।
पढ़ें- चिटफंड निवेशक अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन.. बढ़ाई गई अंतिम तिथि.. IBC24 की खबर का असर
दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर स्नेक वेनम है। इसमें करी 68 फीसदी अल्कोहल होता है। इसे यूके की एक कंपनी ने बनाया।
बीयर के ऊपर जमा होने वाले फोम को बार्म कहते हैं। यह बीयर की सबसे अहम चीज़ है। इसी से किसी बीयर की गुणवत्ता का पता चलता है। रिसर्चर्स मानते हैं कि बीयर सबसे पुराना फर्मेंट बेवरेज है। बीयर की सबसे पुरानी ज्ञात रेसिपी करीब 4000 साल पहले की है।
पढ़ें- तालिबान आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही अफगान सेना.. 24 घंटे में 300 से ज्यादा आतंकी ढेर
बीयर सबसे पोषक अल्कोहल माना जाता है। शोधकर्ताओं के अनुसार, इसमें विटामिन, प्रोटीन और मिनरल्स होते हैं। रिसर्च बताते हैं कि बीयर हमारी हड्डियों के लिए अच्छी चीज है। यह शरीर में कैल्शियम की मात्रा बढ़ाने और हड्डियों की कोशिकाओं को बढ़ने में मदद करती है।
भगवान भोलेनाथ के इस मंदिर में पीली पूजा करने से…
2 hours ago