Dhirendra Krishna Shastri pakistan News: छतरपुर। बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री पिछले करीब एक हफ्ते से सुर्खियों में बने हुए हैं। ये वही बाबा हैं जो पर्चे पर लिखकर लोगों के मन की बात बता देते हैं। इन्हें लेकर देश दो अलग-अलग धड़ों में बंटा हुआ है। जिसमें से एक धड़ बाबा और उनकी शक्तियों के उपर विश्वास करता है तो दूसरा धड़ा इसे अंधविश्वास बता रहे है। जिसे लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है। लेकिन अब इस मामले की आग पाकिस्तान पहुंच गई है।
Dhirendra Krishna Shastri pakistan News: बाबा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बने हुए है। बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर धीरेद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि श्री रामचरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित कर देना चाहिए। इसी दौरान जब उनसे पाकिस्तान जाने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं पाकिस्तान जाकर राम कथा करने के लिए तैयार हूं। अगर पाकिस्तान तैयार है तो। दरअसल, उन्होंने दो महीने पहले पाक जाने की इच्छा जताई थी। हालांकि, वह पाकिस्तान जाए बिना ही यहां कई लोगों के दिलों में बसे हैं। पाकिस्तान के कई लोग उनके दरबार में अपनी अर्जी लेकर पहुंचते हैं। ऐसे ही एक दरबार में उन्होंने पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई थी।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Week off days increase: नए साल से सप्ताह में 2…
4 hours ago