कपड़े उतारे बगैर सेक्स करने के लिए की गई कोशिश भी रेप, 10 साल की बच्ची से जुड़े मामले में इस हाईकोर्ट का फैसला

कपड़े उतारे बगैर सेक्स करने के लिए की गई कोशिश भी रेप, 10 साल की बच्ची से जुड़े मामले में इस हाईकोर्ट का फैसला

कपड़े उतारे बगैर सेक्स करने के लिए की गई कोशिश भी रेप, 10 साल की बच्ची से जुड़े मामले में इस हाईकोर्ट का फैसला

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: March 17, 2022 12:25 pm IST

नई दिल्ली।  बिना कपड़े उतारे की गई जबरदस्ती भी बलात्कार की श्रेणी में आती है और आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 375 (बी) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। मेघालय उच्च न्यायालय ने एक केस की सुनवाई के दौरान ये बात कही है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

मुख्य न्यायाधीश संजीव बनर्जी और न्यायमूर्ति डब्ल्यू डिएंगदोह की खंडपीठ ने 10 साल की बच्ची के कथित बलात्कार से जुड़े एक मामले पर सुनवाई करते हुए ये बात कही है। साथ ही निचली अदालत के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें आरोपी को दोषी ठहराया गया था।

पढ़ें- देश में कोरोना के 2,539 नए केस, 60 लोगों की मौत.. एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 30,799 हुई

मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीशों ने कहा कि एक हफ्ते बाद मेडिकल जांच के दौरान भी लड़की के गुप्तांगों में दर्द था और उसके पास यौन संबंध बनाने के पर्याप्त सबूत हैं।

पढ़ें- Indian Navy Recruitment नौसेना में सेलर के 2500 पदों पर भर्तियां.. 12वीं पास के लिए गोल्डन चांस

वहीं उच्च न्यायालय ने कहा कि “पीड़िता ने दावा किया कि उसे उस समय कोई दर्द महसूस नहीं हुआ। उसने दर्द की शिकायत की जब 1 अक्टूबर, 2006 को उसकी चिकित्सकीय जांच की गई और मेडिकल रिपोर्ट ने इसकी पुष्टि की है। न्यायाधीशों ने आदेश में कहा कि “चूंकि पीड़ित नाबालिग थी और अपीलकर्ता ने स्वीकार किया कि उसने खुद पर नियंत्रण खो दिया और अपराध किया। इसलिए दी गई सजा अनुचित नहीं लगती है।”

पढ़ें- ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के 4 शहरों को मिले 6 अवॉर्ड, देश के 180 शहर हुए थे शामिल

हालांकि आरोपी ने दावा किया कि उसने उसके नीचे के कपड़े नहीं उतारे। 31 अक्टूबर 2018 को, एक ट्रायल कोर्ट ने आरोपी को दोषी ठहराया और उसे 10 साल जेल की सजा सुनाई और साथ ही 25,000 का जुर्माना भी लगाया। दोषी ने इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और कहा था कि लड़की का अंडरवियर नहीं निकला गया था, ऐसे में उसपर बलात्कार का आरोप नहीं लगाया जा सकता है।

 

 
Flowers