नई दिल्ली। ऐपल का नया आईफोन एसई (2022) की पहली सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने 17 मार्च 2022 को वर्चुअल इवेंट में अपने इस नए आईफोन को लॉन्च किया था। ऐपल ने इसे A15 बायोनिक चिप के साथ उपलब्ध कराया है। यह कंपनी का सबसे पावरफुल चिपसेट है, जो आईफोन 13 सीरीज में भी है। इसके साथ ही कंपनी ने बृहस्पतिवार को आईपैड एयर (2022) भी लॉन्च किया था।
पढ़ें- रेलवे ने कैंसिल कर दी 273 ट्रेनें, सफर पर निकलने से पहले चेक करें पूरी लिस्ट
आईफोन एसई (2022) में यूजर्स को बेहतर रियर कैमरा मिलेगा। फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले उपलब्ध कराया गया है। ऐपल का नया आईफोन A15 बायोनिक चिप प्रोसेसर के साथ 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। फोन में 12MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है। ये नए चिपसेट की मदद से Deep Fusion, Smart HDR 4 और फोटो स्टाइल सपोर्ट करेगा। कंपनी का कहना है कि यह नया डिवाइस बेहतर वीडियो रिकॉर्डिंग क्वालिटी भी ऑफर करेगा।
पढ़ें- चक्रवात ‘आसनी’ का असर.. कई जगहों में तेज बारिश, हवाएं भी चल रहीं तेज
आईफोन एसई (2022) में और क्या मिलेंगे फीचर्स?
ऐपल का आईफोन एसई (2022) iOS 15 पर काम करेगा। इसके साथ ही इस फोन में फोकस मोड भी उपलब्ध कराया गया है। फोन में Touch ID और IP67 रेटिंग भी दी गई है। ऐपल का कहना है कि नए चिपसेट की मदद से iPhone SE (2022) बेहतर बैटरी बैकअप भी देगा। नए iPhone SE और iPad Air के साथ हरे रंग में iPhone 13 सीरीज और अल्पाइन हरे रंग में iPhone 13 Pro मॉडल भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
पढ़ें- चीन में एक साल बाद कोरोना से मौत के सामने आए मामले.. रोजाना के मामलों में भी इजाफा
कितनी है कीमत और किन कलर्स में होगा उपलब्ध?
ऐपल के इस नए फोन का 64GB स्टोरेज वाला बेस वेरिएंट 43,900 रुपये का है। वहीं, 128GB वेरिएंट 48,900 रुपये का और 256GB वेरिएंट 58,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसमें उपभोक्ताओं को मिडनाइट, स्टारलाईट और (PRODUCT) RED रंग हैं।
पढ़ें- अस्पताल में पैदा होते ही नवजात बच्चों का बन जाएगा आधार कार्ड, जानिए पूरी प्रक्रिया और योजना
कौन कितनी दे रहा छूट और क्या मिल रहे ऑफर्स?
ऐपल के iPhone SE (2022) पर सेल ऑफर में आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक और एसबीआई कार्ड से खरीदारी करने पर 2,000 रुपये की तत्काल छूट मिल रही है। वहीं, इन कार्ड्स के जरिये आईपैड एयर (2022) खरीदने पर 4,000 रुपये की छूट मिल रही है। नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन और अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट भी हैं। बता दें कि छूट और ऑफर्स सभी माध्यमों पर अलग भी हो सकते हैं।
पढ़ें- भारत बनेगा इलेक्ट्रिक कारों के मैन्यूफैक्चरिंग का बड़ा हब.. 1.26 अरब डॉलर निवेश करेगी सुजुकी
कहां से खरीदा जा सकता है आईफोन एसई (2022)?
आईफोन एसई (2022) को ग्राहक Amazon और Flipkart पर ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Apple iPhone SE (2022) की खरीद पर अमेजन 15,200 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है। वहीं, ये फोन कंपनी के भारत में मौजूद ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा Apple India के ऑनलाइन स्टोर ने भी iPad Air (2022) की सेल शुरू कर दी है।