Ajit Pawar will claim on NCP

अब NCP पर दावा करेंगे अजीत पवार, क्या उद्धव ठाकरे की तरह हो जाएगा शरद पवार का हाल?

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2023 / 04:00 PM IST
,
Published Date: July 2, 2023 4:00 pm IST

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीती के लिए आज का दिन भारी उथल-पुथल भरा रहा। एनसीपी के बड़े नेता और पदाधिकारी अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार का हिस्सा बन गए। (Ajit Pawar will claim on NCP) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उन्हें महाराष्ट्र का उपमुख्य मंत्री बना दिया है। इसके साथ ही एनसीपी के आधे दर्जन से ज्यादा विधायक भी शिंदे सरकार में शामिल हो गए है। सभी ने राजभवन पहुंचकर शपथ ली। राज्यपाल रमेश बैस ने उन्हें शपथ दिलाया।

अब बड़ा सवाल उठता है कि एनसीपी और शरद पवार का क्या होगा? कहा जा रहा है कि फिलहाल महाराष्ट्र में जो सियासी समीकरण बने है उसके मुताबिक़ अजीत पवार कभी भी एनसीपी पर दावा ठोंक सकते है। वही अगर ऐसा हुआ तो शरद पवार की हालत शिवसेना (यूबीटी) के नेता उद्धव ठाकरे की तरह हो सकता है। इससे उनके पार्टी में दो फाड़ हो जायेगा। माना जा रहा है कि यह पूरा खेल अगले साल होने वाले आम चुनाव के पहले ही हो जाएगा। वही इसका सीधा असर विपक्षी एकता पर भी पड़ेगा। इस मोर्चे में फिलहाल शरद पवार बड़े नेता है। वे इस नए गठबंधन के संयोजक बनने की भी रेस में है। अब सवाल उठता है कि अगर शरद पवार कमजोर हुए तो भी क्या विपक्षी एकता में उनका वही रुतबा और सम्मान रहेगा जो अब तक है?

बात करे महाराष्ट्र में पार्टियों की सीटों की स्थिति की तो फिलहाल एनसीपी के पास 53 सीटें है। इनमे से 40 का समर्थन एनसीपी के पास जबकि शेष 13 अबतक शरद गुट के साथ है। (Ajit Pawar will claim on NCP) ऐसे में अब कभी भी अजीत पवार पार्टी पर अपना दावा ठोंक सकते है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers