RLD state president resigned : लखनऊ। RLD राष्ट्रीय लोक दल यूपी के अध्यक्ष मसूद अहमद ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया है।
पढ़ें- नाबालिग बच्चों को परोसा गया शराब.. दो ‘बार’ सील
मसूद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने मनमर्जी से पैसे लेकर टिकट दिए जिससे गठबंधन बिना बूथ अध्यक्षों के चुनाव लड़ने पर मजबूर हुआ। मसूद ने जयंत और सपा अध्यक्ष पर तानाशाह की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को बिना सूचना के फाजिलनगर भेजा गया। वो चुनाव हार गए। उन्होंने सुझाव देते हुए लिखा कि जब तक अखिलेश बराबर का सम्मान नहीं देते, इस गठबंधन को स्थगित कर दिया जाए।
पढ़ें- मुझे 18 वर्ष की उम्र में पता चल गया था कि शादी मेरे लिए नहीं है.. राहुल बोस ने कही ये बात
मसूद ने लिखा कि चेताने के बाद भी समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर रावण को अपमानित किया गया, जिससे दलित वोट सपा-रालोद गठबंधन से कटकर भाजपा के पास चला गया। इसका खामियाजा गठबंधन को भुगतना पड़ा। उन्होंने जयंत और सपा अध्यक्ष अखिलेश पर आरोप लगाते हुए पत्र में कहा है कि आपने तथा अखिलेश ने सुप्रीमो कल्चर अपनाते हुए संगठन को दरकिनार कर दिया। लालू यादव व सपा के नेताओं का चुनाव प्रचार में उपयोग नहीं किया गया।
पढ़ें- कैरोलिना बिलावस्का बनीं ‘मिस वर्ल्ड’ 2021.. भारत की मनसा कौन से पायदान पर रहीं.. जानिए
उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे के लालच में प्रत्याशियों का ऐलान समय रहते नहीं हुआ और बिना तैयारी के चुनाव लड़ा गया। सभी सीटों पर लगभग आखिरी दिन पर्चा भरा गया। किसी भी प्रत्याशी को यह नहीं बताया गया कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा। कार्यकर्ता आपके और अखिलेश यादव के चरणों में पड़े रहे। चुनाव की कोई तैयारी नहीं हो पाई।
Ind vs SA T20 Highlight: संजू और तिलक वर्मा के…
8 hours ago