69th National Film Awards: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) हिंदी सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंसेस दीं और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किये। 24 अगस्त की शाम को 69वें नेशनल अवॉर्ड 2023 का आयोजन किया गया। इस अवॉर्ड शो को दिल्ली में होस्ट किया गया। इस बीच बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड की बाजी विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म ‘सरदार उधम सिंह’ ने मार ली। इसमें फीचर फिल्म की 31 कैटेगरी और नॉन फीचर फिल्म की 24 कैटेगरी रही। अवॉर्ड्स जीतने के बाद सेलेब्स ने शानदार रिस्पांस भी दिए। पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर से सम्मानित किया गया। इस दौरान वो अपने पिता (Pandit Banaras Tiwari) को यादकर भावुक दिखे।
पिता को यादकर पंकज त्रिपाठी ने कही ये बातें
पंकज त्रिपाठी को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड शो में फिल्म ‘मिमी’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोल से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेज शेयर करते हुए पिता (Pandit Banaras Tiwari) को याद किया। उन्होंने कहा, ‘ये दुर्भाग्य से मेरे लिए हानि और शोक का समय है। अगर आज बाबू जी (Pandit Banaras Tiwari) होते तो बहुत खुश होते। जब मुझे मेरा पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था तो वो मेरे लिए बहुत खुश हुए थे। मैं इस नेशनल अवॉर्ड को पिता (Pandit Banaras Tiwari) को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं उनकी वजह से हूं।’
पंकज के सिर से उठा पिता का साया
बता दें कि हालही में, पंकज त्रिपाठी ने अपने पिता पंडित बनारस तिवारी को हमेशा के लिए खो दिया था। 98 साल के पंकज के पिता स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। पिता के निधन के बाद पंकज एकदम टूट गए थे। वह अपने पिता के बेहद करीब थे। उन्हें जब भी काम से फुरसत मिलता था, वह अपने पिता से मिलने होमटाउन गोपालगंज चले जाते थे। पिता के निधन के बाद पंकज पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Rashtriya Bal Puraskar 2024 : इस साल देश के 17…
2 hours agoVeer Bal Diwas 2024: भारत मंडपम में आयोजित होगा वीर…
10 hours ago