7 lakh deaths due to corona in America, death toll exceeds the population of Boston, last 3 months the figure is horrifying

अमेरिका में कोरोना से 7 लाख मौत, मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा, बीते 3 माह का आंकड़ा भयावह

7 lakh deaths due to corona in America, death toll exceeds the population of Boston, last 3 months the figure is horrifying

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : October 2, 2021/12:51 pm IST

deaths due to corona in America 2021 : न्यूयॉर्क। कोरोना का कहर अमेरिका में थमा नहीं है, आंकड़े बताते हैं कि कोरोना से यहां अब तक 7 लाख लोगों की मौत हो गई। हालांकि, डेल्टा वेरिएंट का असर जब से कम हुआ है, अस्पतालों ने कुछ राहत की सांस ली है। चौंकाने वाली बात ये है कि अमेरिका में मौत का आंकड़ा 6 लाख से 7 लाख तक पहुंचने में सिर्फ साढ़े तीन महीने लगे। मरने वालों की संख्या बोस्टन की आबादी से ज्यादा है।

पढ़ें- शॉपिंग मॉल में मिला डेंगू का लार्वा, प्रशासन ने लगाया जुर्माना, इस जिले में मिले हैं 447 मरीज

deaths due to corona in America 2021 : अमेरिका में कोरोना से मौत काफी निराशाजनक हैं, खासकर पब्लिक हेल्थ लीडर्स और मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए, क्योंकि अमेरिका में पिछले 6 महीने से कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन उपलब्ध है। अमेरिका में अनवैक्सीनेटेड आबादी में डेल्टा वेरिएंट फैलने की वजह से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ।

पढ़ें- ANM के 13000 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन.. देखिए डिटेल

इस बात के पर्याप्त सबूत मौजूद हैं कि वैक्सीन लोगों की अस्पताल में भर्ती होने और मौत से रक्षा करता है। इसके बावजूद अमेरिका में 7 करोड़ लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीनेशन के लिए योग्य हैं, फिर भी उन्होंने वैक्सीनेशन की कोई डोज नहीं ली है। इस वजह से इन लोगों में वायरस का डेल्टा वेरिएंट तेजी से फैला। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोग ऐसे हैं, जो इस पर संदेह जता रहे हैं।

पढ़ें- गोबर से बनी बिजली से जगमग होंगे गांव और गौठान, उत्पादित बिजली होगी सस्ती.. प्रति यूनिट लागत 2.50 से 3 रुपए

अमेरिका में कोरोना से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी देखी गई है। सितंबर की शुरुआत में 93000 लोग भर्ती थे, वहीं, अब ये संख्या 75 हजार पर पहुंच गए है. यहां कोरोना के मामले भी हर रोज घट रहे हैं।

पढ़ें- टीका नहीं लगवाने वालों की हवाई यात्रा पर बैन, यहां के लिए आदेश जारी

यहां हर दिन 1,12,000 मामले सामने आ रहे थे. इनमें ढाई हफ्तों में एक तिहाई की गिरावट हुई है।  इसके अलावा यहां मृतकों की संख्या में भी कमी आई है. एक हफ्ते में पहले जहां 2000 लोगों की मौत हो रही थी, अब यह संख्या घटकर 1000 रह गई है।