5 thousand for taking the injured to the hospital
नई दिल्ली। मोदी सरकार की नई पहल के अनुसार घायलों को अस्पताल पहुंचाने पर पांच हजार का नकद इनाम मिल सकता है। इस योजना में 1 लाख रुपये तक के इनाम का भी प्रावधान है।
पढ़ें- कंपनी ने 1400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, कोरोना वैक्सीन लगवाने से किया था इनकार
सड़क मंत्रालय ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि विभाग ने एक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को शुरूआती घंटे के भीतर अस्पताल ले जाने वाले को 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
पढ़ें- लोजपा विवाद.. चिराग, पारस गुट को अलग-अलग नाम, चुनाव चिह्न भी दिया गया.. देखिए
सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और ट्रांसपोर्ट सचिवों को लिखे पत्र में, मंत्रालय ने कहा कि यह योजना 15 अक्टूबर, 2021 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी होगी।
पढ़ें- आवाज उठाने वालों के प्रति यूपी सरकार का रवैया हिंसात्मक और दमनकारी- प्रियंका गांधी
मंत्रालय ने सोमवार को “गुड सेमेरिटन को पुरस्कार देने की योजना” के लिए दिशानिर्देश जारी किए। मंत्रालय ने कहा कि इस योजना का मकसद मदद करने वाले लोगों को उत्साहित करना है।
पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट में धरने पर बैठे, सीएम को बाहर जाने से रोका जा रहा
ताकि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत और जरूरी इलाज मिल सके। नियम के अनुसार नकद पुरस्कार के साथ-साथ व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
Dr. Mohan Yadav News: डॉ मोहन यादव का विपक्षी दलों…
11 hours ago