मॉस्को। रूस ने यूक्रेन के कई शहरों के साथ एयरबेस और सैन्य अड्डे तबाह कर दिए हैं। साथ ही रुसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका और नाटो को चेतावनी दी है कि वो इस जंग में शामिल न हो.. नहीं इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के सलाहकार का कहना है कि अब तक 40 से अधिक यूक्रेनी सैनिक मारे गए और कई दर्जन घायल हुए। यूक्रेन पर हमले के बाद लिथुआनिया में आपातकाल लागू करेगा, लिथुआनिया के राष्ट्रपति ने इस बात का ऐलान किया।
यूक्रेन ने रूस के साथ अपने राजनयिक संबंधों को तोड़ दिया है। राष्ट्रपति विलोडेमीर जेलेंस्की ने इसका ऐलान किया।
रूस ने बेलारूस में सैन्य अभ्यास के लिए 30 हजार सैनिकों को तैनात किया था। उसी दौरान ऐसा लगने लगा था कि रूस बेलारूस की तरफ से भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि यूक्रेन की राजधानी कीव बेलारूस से 75 किमी दूर ही मौजूद है। माना जा रहा है कि रूस का इरादा कीव को अलग-थलग करना है, ताकि राजधानी का बाकी के देश से संपर्क टूट जाए।