खारकीव, 25 मार्च (एपी) यूक्रेन के मारियुपोल शहर की सरकार ने कहा है कि 16 मार्च को एक थिएटर पर रूसी हवाई हमले में 300 लोग मारे गए। रूस के हमलों से बचने के लिए लोग इस थिएटर में शरण लिये हुए थे।
पढ़ें- संविदा विद्युत कर्मचारियों ने ओढ़ा कफन.. बोले- उम्मीदें हो गई दफन
टेलीग्राम चैनल पर प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से शहर सरकार ने बताया कि मृतक संख्या ‘‘लगभग 300’’ थी।
पढ़ें- सरकारी कार्यालय में शराब और शबाब पार्टी, अर्धनग्न मिली महिला
यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि क्या आपातकालीन कर्मचारियों ने मौके का पूरा मुआयना कर लिया था और प्रत्यक्षदर्शियों को मौके के आंकड़े के बारे में कैसे पता चला।
पढ़ें- 19 साल की है बेटी.. 42 की उम्र में मिसेज इंडिया यूनिवर्स बनीं श्वेता
हवाई हमले के तुरंत बाद, यूक्रेनी संसद के मानवाधिकार आयुक्त लुडमिला डेनिसोवा ने कहा था कि 1,300 से अधिक लोग इमारत में शरण लिए हुए हैं। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने देश से अपनी सैन्य रक्षा बनाए रखने का आग्रह किया।
पढ़ें- विधायकों को मुफ्त में नहीं दिए जाएंगे घर..जमीन की कीमत, निर्माण लागत सहित वसूले जाएंगे 70 लाख
उन्होंने बृहस्पतिवार की रात अपने वीडियो संबोधन में कहा, ‘‘हमारी रक्षा के हर दिन के साथ, हम उस शांति के करीब पहुंच रहे हैं जिसकी हमें बहुत आवश्यकता है। हम एक मिनट के लिए भी नहीं रुक सकते, क्योंकि हर मिनट हमारी किस्मत, हमारा भविष्य तय करता है कि हम जिएंगे या नहीं।’’
Mangal Grah Par Pani Ki Khoj : मंगल ग्रह पर…
3 hours ago