2 lakh benefits .. if you have this account of SBI .. you can take advantage

2 लाख का मिल रहा लाभ.. अगर आपके पास SBI का है ये खाता.. ऐसे ले सकते हैं फायदा

2 lakh benefits .. if you have this account of SBI .. you can take advantage like this

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 PM IST
,
Published Date: August 28, 2021 2:47 pm IST

नई दिल्ली। SBI अपने ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक का मुफ्त इंश्योरेंस दे रहा है। SBI यह सुविधा जन धन अकाउंट के खाताधारकों को दे रही है। प्रधानमंत्री जनधन योजना साल 2014 में शुरू हुई थी। ये योजना आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को किफायती तरीके से फाइनेंशियल सर्विस, बैंकिंग बचत और जमा खातों, क्रेडिट, बीमा, पेंशन तक पहुंच को सुनिश्चित करती है।

पढ़ें- पानी में डूब जाएगी माया नगरी मुंबई, नरीमन प्वाइंट समेत 80 फीसदी हिस्सा हो जाएगा जलमग्न

ऐसे खोलें जनधन खाता
अगर आप नया जनधन खाता खोलना चाहते हैं तो नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से ये काम कर सकते हैं. इसके लिए बैंक में आपको एक फॉर्म भरना होगा. उसमें नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और वार्षिक आय व आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि की जानकारी देनी होगी

पढ़ें- कानून से ऊपर कोई नहीं है.. कोर्ट में पेश नहीं होने पर हनी सिंह को फटकार

आपको बता दें बैंक की ओर से जनधन ग्राहकों को SBI Rupay Jandhan Card की सुविधा दी जाती है। इस कार्ड पर बैंक ग्राहकों को 2 लाख रुपये तक एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर की सुविधा दे रहा है। रुपे कार्ड की मदद से आप खाते से पैसे निकाल सकतें हैं और खरीदारी भी कर सकते हैं।

पढ़ें- मंडप में दुल्हन ने जड़ दिया दूल्हे को थप्पड़, कर दिया था ऐसा काम..

बेसिक सेविंग अकाउंट को जन धन योजना खाते में ट्रांसफर करने का विकल्प भी है, जिनके पास Jan Dhan Accouts हैं, उन्हें बैंक से RuPay PMJDY कार्ड मिलता है। 28 अगस्त 2018 तक खोले गए जन धन खातों पर जारी RuPay PMJDY कार्डों की बीमा राशि 1 लाख रुपये होगी। 28 अगस्त 2018 के बाद जारी RuPay कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल कवर बेनिफिट मिलेगा।

 

 

 
Flowers