नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चौकर्स साबित हुई हैं। पिछले कई वर्ल्ड कप में मजबूत टीम के साथ उतरने के बावजूद टीम कभी बारिश की वजह से तो कभी उलटफेर का शिकार होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुई है। नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 13 रन से हराया। नीदरलैंड की जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
यह भी पढ़े : विश्व कप जीतने का टूटा सपना, T20 World Cup से बाहर हुई ये धाकड़ टीम…
वहीं दक्षिण अफ्रीका हार के साथ T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है। वहीं अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी? इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यानि साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 का पूरा समीकरण ही बदल गया