INDvPAK: Pakistanis could not get Virat Kohli out even once T20 till date

INDvPAK: World Cup में Team India को हराना तो दूर, इस खिलाड़ी को T20 में आज तक एक बार भी आउट नहीं कर पाए पाकिस्तानी

INDvPAK: World Cup में Team India को हराना तो दूर! INDvPAK: Pakistanis could not get Virat Kohli out even once T20 till date

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:12 PM IST, Published Date : October 24, 2021/5:00 pm IST

नई दिल्ली: INDvPAK Live Update Hindi कहने को तो टी-20 विश्व कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो चुका है, लेकिन तमाम क्रिकेट फैन्स को लंबे समय से इंतजार था। लेकिन आज क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो जाएगा। अब से महज कुछ ही देर में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला शुरू होने वाला है। वैसे तो आप जनते हैं पाकिस्तान आज तक विश्व कप में भारत को हरा नहीं पाया है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बता बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Read More: राजधानी रायपुर से शुरू होगी 5 नई विमान सेवा, इन 6 शहरों की यात्रा होगी आसान 

INDvPAK Live Update Hindi दरअसल टीम इंडिया का एक ऐसा खिलाड़ी भी जिसे पाकिस्तान के गेंदबाज टी20 मैचों में आज तक एक बार भी आउट नहीं कर पाए हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली हैं। बताण् दें कि टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने अबतक तीन मैच खेले हैं और तीनों में कोहली नॉटआउट रहे हैं। यानी पाकिस्तानी बॉलर्स भारतीय कप्तान को आउट करने में फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप में आउट नहीं कर सके हैं। कोहली के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो विराट का बल्ला पडोसी मुल्क के खिलाफ जमकर बोलता है। विराट का सामना क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पाकिस्तान के गेंदबाजों से छह बार हुआ है, इस दौरान किंग कोहली ने जमकर धुनाई की है और 254 रन कूटे हैं। विराट का औसत 84.66 का रहा है।

Read More: Latest News and Breaking News Live Updates: उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक ‘सचिन बिरला’ भाजपा में शामिल

भारतीय कप्तान पाकिस्तान के खिलाफ दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं और 78 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। भले ही विराट का बल्ला बाकी दो फॉर्मेट में उम्मीद के मुताबिक नहीं चला हो, लेकिन टी-20 में साल 2021 में भी कोहली का विकराल रूप देखने को मिला है। विराट ने इस साल खेले 5 टी-20 मैचों में 115.50 के औसत से 231 रन बनाए हैं। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 147.13 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं और तीन अर्धशतक जमाए हैं। इस साल विराट के बैट से 20 चौके और और 9 गगनचुंबी छक्के भी निकले हैं। टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी कोहली का जलवा कायम रहा है। फटाफट क्रिकेट के विश्व कप में कोहली ने 16 मैचों में 86.33 के औसत और 133.04 के स्ट्राइक रेट से 777 रन ठोके हैं। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन ने 9 फिफ्टी भी जड़ी है।

Read More: राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 28 से 30 अक्टूबर तक, 1 नवंबर से साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव का आयोजन, सीएम बघेल ने की तैयारियों की समीक्षा