भोपाल।Swarna Sharda Scholarship 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24.. खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय-समय पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर अपने विधाओं में बेहतरीन कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित करता रहा है। इन कार्यक्रमों में एक स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम भी शामिल है। जिसके जरिए प्रदेश के होनहार बेटे-बेटियों का हौसला बढ़ाने के लिए प्रदेश का नंबर वन चैनल IBC24 स्कॉलरशिप राशि प्रदान करता है। इस वर्ष भी मध्यप्रदेश के स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई।
इसी क्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। वहीं इस कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह, महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया भी मौजूद रहे।
बता दें कि इस दौरान सीएम मोहन यादव ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से बैतूल जिले की रहने वाली शिवानी साहू को सम्मानित किया। दरअसल, आमला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले मोरखा गांव की रहने वाली है। जो हाल में जिला मुख्यालय के कालापाठा इलाके में निवासरत है। शिवानी परिवार में बड़ी बेटी है। उससे छोटा एक भाई और एक बहन भी हैं। शिवानी के पिता का नाम अनिल साहू है जो की ग्राम मोरखा में रहकर एक इलेक्ट्रिक और किराना दुकान संचालित करते हैं। शिवानी की माता का नाम रितु साहू है जो कि एक गृहणी है।
Swarna Sharda Scholarship 2024: शिवानी ने बताया कि उसने प्रारंभिक शिक्षा बैतूल मुख्यालय के प्राइवेट स्कूल में पूरी की इसके आगे की शिक्षा 10 वीं से लेकर 12 वीं कक्षा तक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल से पूर्ण की है और वह स्कूल में पढ़ाई करने के साथ साथ स्थानीय कोचिंग क्लास में अपनी पढ़ाई पूरी करती थी। जब भी किसी विषय को लेकर उसे कठिनाई होने पर वह स्कूल के शिक्षकों की मदद से उस समस्या का हल निकाल लेती थी। परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होने को लेकर शिवानी अपने स्कूल के शिक्षकों और कोचिंग के टीचरों को इसका श्रेय देती है। शिवानी आगे की शिक्षा में इलेक्ट्रानिक कमन्यूकेशन से बी टेक इंजीनियरिंग करना चाहती है खेल में सिर्फ लूडो खेलने में उसकी रुचि है बाकी किसी तरह के कोई भी स्पोर्ट्स एक्टिविटी में उसकी कोई रुचि नहीं है।