IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: भोपाल। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से IBC24 न्यूज चैनल हर साल होनहार बेटे-बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देता है। इस बार भी मध्यप्रदेश की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपर बेटी को 1 लाख रुपए, उनके स्कूल को 1 लाख रुपए और जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। इस बार संभाग में टॉप करने वाले बेटों को यह राशि प्रदान की गई। गुरुवार को आयोजित सम्मान समारोह में सीएम डॉ मोहन यादव सभी विद्यार्थियों को चेक प्रदान किया। इस दौरान महिला बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया और शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह भी मौजूद रहे।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में टॉप करने वालें 55 जिलों की छात्राओं और 10 संभागों के छात्रों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप से सम्मानित किया। सीएम मोहन यादव ने इस दौरान सभी छात्र और छात्रों को सिर में हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया और उन्हें आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप पाने वाले छात्रा – छात्राओं में रायसेन की ख्याति कौरव का नाम भी शामिल है।
रायसेन जिले के उदयपुरा में जन्मी ख्याति कौरव ने IBC24 को बातचीत में बताया कि उसने 12वीं में जिले में पहला स्थान पाया है। ख्याति इसका पूरा श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देती है। ख्याति के पिता राजेश कौरव शिक्षा विभाग में बीईओ के पद पदस्थ है तो माता रत्ना कौरव अतिथि शिक्षिका के रूप में कार्यरत है। दो भाई जिसमें यश जो दिल्ली में रहकर सिविल सेवा की तैयारी कर रहे तो दूसरे भाई हर्ष कौरव जबलपुर में एमबीबीएस कर रहे हैं।
IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2024: ख्याति ने डीयू में सीयूईटी के लिए एग्जाम दिया है और पूरी उम्मीद है एडमिशन मिल जाएगा। सिविल सेवा में जाने की ख्वाहिश रखने बाली ख्याति घर में सबकी लाडली है। कला संकाय से पढ़कर ख्याति अपने नाम की तरह ख्याति बटोर रही है। ख्याति घर के काम के साथ खाना बनाने में विशेष रुचि रखती है। स्पोर्ट की अगर बात करे तो ख्याति को चेस खेलना पसंद है। उदयपुरा के निजी स्कूल एमडीबीएम हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रहते हुए हमेशा स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया स्कूल संचालक विकास वर्मा ने अपनी छात्रा के जिले में प्रथम आने पर बधाई दी।